Updated on Feb 3, 2020 11:14 IST
जो एनटीएसई २०२० के पहले चरण की परीक्षा पास कर लेते हैं वो एनटीएसई के चरण २ के लिए योग्य हो जाते हैं | एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र को डाउनलोड करने की राज्य-वार लिंक नीचे दी हुई है |

जो एनटीएसई २०२० के पहले चरण की परीक्षा पास कर लेते हैं वो एनटीएसई के चरण २ के लिए योग्य हो जाते हैं | एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र को डाउनलोड करने की राज्य-वार लिंक नीचे दी हुई है |

NCHMCT JEE 2020 Application Form Released

राज्यों और यूटी ने एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र अगस्त, २०१९ के पहले सप्ताह से जारी करना शुरू कर दिए हैं| एनटीएसई का चरण १ मिज़ोरम, मेघालय, नागालैंड और अंडमान और निकोबार आइलैंड के लिए नवम्बर २ को आयोजित होने वाला है, नवम्बर ३ को बाकी सभी राज्यों और यूटी के लिए और केरल, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली एनसीआर और जम्मू और कश्मीर के लिए नवम्बर १७ को| एनटीएसई २०२० के सिर्फ पहले चरण के लिए आवेदन हुआ है| जो एनटीएसई २०२० के पहले चरण की परीक्षा पास कर लेते हैं वो एनटीएसई के चरण २ के लिए योग्य हो जाते हैं| एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र को डाउनलोड करने की राज्य-वार लिंक नीचे दी हुई है (सिर्फ उन राज्यों के लिए जो पत्र ऑनलाइन जारी करते हैं)|

काफी राज्य एससीईआरटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन पत्र ऑनलाइन जारी करते हैं और बाकी ऑफलाइन जारी करते हैं| जो उम्मीदवार कक्षा १०वी में पढ़ते हैं वो एनटीएसई २०२० का आवेदन पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं या राज्य के संपर्क अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं| उम्मीदवारों को अंतिम तारीख़ से पहले आवेदन शुल्क (अगर कोई है तो) के साथ पूरा भरा हुआ एनटीएसई २०२० का आवेदन पत्र जमा करना होगा| पत्र को जमा करने की अंतिम तारीख़ प्रत्येक राज्य के लिए अलग होती है| एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र के बारे में और जानने के लिए राज्य-वार लिंक डाउनलोड करें और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए नीचे दिया गया पूरा लेख पढ़ें|

Table of contents
  • एनटीएसई २०२० का आवेदन पत्र- याद रखने वाली बातें
  • एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र को भरने के लिए चरण
  • एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र के साथ जोड़ने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज़
  • एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र को भरने के निर्देश
  • एनटीएसई २०२० के परीक्षा केंद्र
  • एनटीएसई २०२० का आरक्षण मानदंड
  • एनटीएसई २०२० का आरक्षण मानदंड
  • राज्य-वार एनटीएसई २०२० का आवेदन पत्र
  • एनटीएसई के संपर्क अधिकारी
  • एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
View More

एनटीएसई २०२० का आवेदन पत्र- याद रखने वाली बातें

  •       एनटीएसई २०२० का आवेदन पत्र सभी राज्यों/यूटी द्वारा ऑनलाइन मोड में उपलब्ध कराया जायेगा| ये राज्य के संपर्क अधिकारी से भी प्राप्त किया जा सकता है|
  •       एनटीएसई २०२० एक-चरण प्रक्रिया है| उम्मीदवार को चरण २ के लिए आवेदन करने की ज़रुरत नहीं है|
  •       एनटीएसई २०२० का आवेदन शुल्क (अगर राज्य में उपयुक्त है तो) पत्र के साथ जमा करना होता है|

एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र को भरने के लिए चरण

उम्मीदवार एनटीएसई के आवेदन पत्र को ऑनलाइन या ऑफलाइन नीचे दिए गए चरणों का पालन करके प्राप्त,भर और जमा कर सकते हैं:

  •       आवेदन पत्र प्राप्त करें: एनटीएसई २०२० का पंजीकरण पत्र ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करें या अप उ से राज्य के संपर्क अधिकारी से भी प्राप्त कर सकते हैं|
  •       आवेदन पत्र का भरना: उम्मीदवारों को निर्देशों के अनुसार अपनी लिखाई में आवेदन पत्र को भरना होगा और दी गयी जगह में अपनी हाल की तस्वीर और हस्ताक्षर डालना होता है| उम्मीदवारों को एनटीएसई आवेदन पत्र में निम्नलिखित जानकारियाँ भरनी होंगी:

१.उम्मीदवार का नाम

२.माता का नाम

३.पिता का नाम

४.जाती की श्रेणी

५.पता

आवेदन शुल्क का भुगतान:  उम्मीदवारों को एनटीएसई का आवेदन शुल्क भरना होगा (अगर राज्य/यूटी द्वारा निर्दिष्ट किया गया है)|

 आवेदन पत्र को जमा करना:  एनटीएसई के आवेदन पत्र को जैसे निर्दिष्ट किया गया है उसके अनुसार ऑफलाइन/ऑनलाइन भरने की ज़रुरत है| पिछले वर्ष से, कुछ राज्यों ने पूरा किया गया एनटीएसई का आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में भी स्वीकार करना शुरू कर दिया है| उम्मीदवारों को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि एनटीएसई का आवेदन पत्र निर्देशों के अनुसार भरा गया है और आवश्यक दस्तावेज़ जोड़े गए हैं|

एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र के साथ जोड़ने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज़

आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज़ जोड़ने की ज़रुरत है| सभी दस्तावेज़ स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा विधिवत रूप से सत्यापित होने चाहिए|

  •       जाती प्रमाणपत्र
  •       हाल की पासपोर्ट साइज़ की रंगीन तस्वीर

एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र को भरने के निर्देश

  •       एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र में उम्मीदवारों द्वारा भरी गयी सारी जानकारियाँ सही होनी चाहिए|
  •       जानकारियाँ सिर्फ बड़े अक्षरों में ही भरें|
  •       पत्र में कोई भी त्रुटी या सुधार ना करें| सारी जानकारियाँ साफ़ लिखावट में लिखें|
  •       उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो अंतिम तारीख़ से ४-५ दिन पहले आवेदन पत्र जमा कर दें|

एनटीएसई २०२० के परीक्षा केंद्र

उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपनी परीक्षा केंद्र वरीयताएँ भरनी होंगी| परीक्षा प्राधिकरण उम्मीदवार को सबसे नज़दीक परीक्षा केंद्र आवंटित कर देगा| परीक्षा केंद्र का पूरा पता एनटीएसई २०२० के प्रवेश पत्र में उल्लेखित होगा जो अक्टूबर २०१९ के दुसरे सप्ताह में जारी होगा|

एनटीएसई २०२० का आरक्षण मानदंड

एनसीईआरटी एनटीएसई २०२० की छात्रवृत्ति कुछ आरक्षण मानदंडों के आधार पर पुरस्कृत करेगा जो नीचे दिए हुए हैं| उम्मीदवारों को एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र में अपनी श्रेणी लिखनी पड़ेगी और प्रमाणपत्र की कॉपी जोडनी पड़ेगी (सिर्फ आरक्षित वर्ग के मामले में)| परिणाम और योग्यता क्रम सूची भी निम्नलिखित आरक्षण मानदंडों के आधार पर तैयार होगी:

एनटीएसई २०२० का आरक्षण मानदंड

श्रेणी

आरक्षण मानदंड

अनुसूचित जाती

१५%

अनुसूचित जनजाति

७.५%

विकलांग

४%

अन्य पिछड़े वर्ग

२७%

ईडब्लूएस

१०%

उम्मीदवार दिए गए राज्यों का एनटीएसई २०२० का आवेदन पत्र उसके बगल में दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं| जो राज्य नीचे नहीं दिए हुए हैं उनके एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र के लिए छात्रों को ऑफलाइन पत्र के लिए अपने स्कूल अधिकारियों से पूछना होगा|

राज्य-वार एनटीएसई २०२० का आवेदन पत्र

राज्य-वार एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र की लिंक नीचे दी हुई है| जो राज्य/यूटी नीचे उल्लेखित नहीं हैं उन्होंने ऑफलाइन मोड में जारी किया है| छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो उसके लिए अपने स्कूल में संपर्क करें|

राज्य

एनटीएसई के आवेदन पत्र की लिंक

आवेदन करने की अंतिम तारीख़

राज्य-कोटा

पंजाब

यहाँ क्लिक करें

अक्टूबर १०,२०२९

१८३

जम्मू और कश्मीर

यहाँ क्लिक करें

अक्टूबर ५, २०१९

५०

मणिपुर

यहाँ क्लिक करें

 

५०

असम

यहाँ क्लिक करें

अक्टूबर १०, २०१९

२०२

झारखंड

यहाँ क्लिक करें

अक्टूबर १९, २०१९

१४२

अरुणाचल प्रदेश

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर २८, २०१९

५०

मेघालय

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर २०, २०१९

५०

राजस्थान

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर  १९, २०१९

४८५

उत्तर प्रदेश

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर ३०, २०१९

१४०८

गोवा

यहाँ क्लिक करें

अगस्त ३०, २०१९

५०

दमन और दिउ

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर १७, २०१९

२०

कर्नाटक

यहाँ क्लिक करें

 

३७१

त्रिपुरा

यहाँ क्लिक करें

अगस्त ३१, २०१९

५०

तमिल नाडु

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर ७,२०१९

४६६

सिक्किम

हाँ क्लिक करें

सितम्बर १०, २०१९

५०

दिल्ली 

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर ५, २०१९

१५३

मध्य प्रदेश

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर  ८, २०१९

५३०

उत्तराखंड

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर ४, २०१९

७९

तेलंगाना

यहाँ क्लिक करें

अगस्त २८, २०१९

४६६

हिमाचल प्रदेश

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर ७, २०१९

१८६

गुजरात

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर १४, २०१९

३६०

बिहार

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर ३०, २०१९

६९१

महाराष्ट्र

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर ३, २०१९

७७४

हरियाणा

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर २५, २०१९

१८६

आंध्र प्रदेश

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर ५, २०१९

२६३

उड़ीसा

हाँ क्लिक करें

अगस्त ३१, २०१९

२५९

केरल

यहाँ क्लिक करें

अक्टूबर १०, २०१९

२२०

छत्तीसगढ़

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर १४, २०१९

१९५

चंडीगढ़

हाँ क्लिक करें

सितम्बर ५, २०१९

२०

पश्चिम बंगाल

यहाँ क्लिक करें

अगस्त ३१, २०१९

५६९

दादरा और नगर हवेली

यहाँ क्लिक करें

सितम्बर २०, २०१९

२०

एनटीएसई के संपर्क अधिकारी

उम्मीदवार नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके राज्य-वार एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या राज्य संपर्क अधिकारी से ऑफलाइन प्राप्त कर सकते हैं| एनटीएसई के राज्य संपर्क अधिकारी की सूची नीचे दी हुई है:

राज्य/यूटी

ऑफिसियल वेबसाइट

राज्य संपर्क अधिकारी की जानकारियाँ

अरुणाचल प्रदेश

http://www.arunachalpradesh.gov.in/

श्री गनिया लीज डीव्हाई. डायरेक्टर,

डायरेक्टरेट ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ़ अरुणाचल प्रदेश, नहार्लगुन,

ईटानगर- ७९११११, अरुणाचल प्रदेश

फ़ोन नंबर- ०३६०-२२९०४७१

ई-मेल-ddsesm@gmail.com

असम

http://www.madhyamik.in/

श्री खबिर उद्दीन अहमद डीव्हाई. डायरेक्टर  ऑफिस ऑफ़ थे डायरेक्टर ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन,

कहिलिपारा, असम, गुवाहाटी- ७८१०१९ (असम)

फ़ोन नंबर- ०३६१-२३८१६५७

ई-मेल - direcsec123@gmail.com

मणिपुर

https://manipur.gov.in/dert/index.html/

श्री आर.के.तेनेद्य सिंह

विज्ञान मंदिर ऑफिस

डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन (स्कूल), लम्फेल्पट,

इम्फाल(मणिपुर)-७९५००४

फ़ोन नंबर- ०३८५-२४११०९५

ई-मेल  - tenedy@rediffmail.com

मेघालय

http://www.megeducation.gov.in/

श्रीमती मार्गरेट सी.ब्लाह

सिलेक्शन ग्रेड लेक्चरर

डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन  रिसर्च एंड ट्रेनिंग

(डीईआरटी), लैत्मुख्रह नोंगिम्माव, शिल्लोंग-७९३०११

(मेघालय)

फ़ोन नंबर- ०३६४-२२३३७५२

ई-मेल  –dertmegh@gmail.com

मिज़ोरम

https://scert.mizoram.gov.in/post/ntse

श्रीमती ज़ोथान्मवी

डिप्टी डायरेक्टर, एस.सी.ई.आर.टी,

चत्लंग,ऐज़व्ल,मिज़ोरम-७९६०१२

फ़ोन नंबर-०३८९-२३४७७९०

ई-मेल  - scertmizo@gmail.com

नागालैंड

http://scertnagaland.org/default.aspx

श्री शीलू ए ओ

जॉइंट डायरेक्टर, एससीईआरटी, नागालैंड, कोहिमा-७९८६२१

फ़ोन नंबर-०३७०-२२७०१६०

फैक्स-०३७०-२२७०१७३

ई-मेल  - shiluao1959@gmail.com

सिक्किम

http://sikkimhrdd.org/

श्री बिलाल प्रभाकर

डिप्टी डायरेक्टर (स्कालरशिप)

ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन,

गवर्नमेंट ऑफ़ सिक्किम, तशिलिंग सेक्रेतेरिअत

गंगटोक-७३७१०१ (सिक्किम)

फ़ोन नंबर- ०३५९२-२०१०२९, ०३५९२-२२०९०३

ई-मेल  - bilalprabhakar2014@gmail.com

त्रिपुरा

https://scertonline.tripura.gov.in/

श्रीमती कुहेली देब्बरना

डिप्टी डायरेक्टर, त्रिपुरा स्टेट काउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, अभोय नगर,

अगरतला, त्रिपुरा (वेस्ट)- ७९९००५

फ़ोन नंबर- ०३८१-२३५४८६७, ०३८१-२३५४२०९

ई-मेल  - kuhelidebbarma@gmail.com

अंडमान और निकोबार आइलैंड

http://www.and.nic.in/

श्री ममेंन थॉमस

प्रिंसिपल, स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन

शिक्षा सदन, लिंक रोड

पोर्ट ब्लेयर-७४४१०१, (ए एंड एन आइलैंड)

फ़ोन नंबर- ०३१९२-२३२७३०

ई-मेल  - devpearlpb@gmail.com

बिहार

http://scertbihar.co.in/

डॉ.संजीवन सिन्हा

डायरेक्टर, एस.सी.ई.आर.टी. महेन्द्रू

पोस्ट ऑफिस, पटना-८००००६ (बिहार)

फ़ोन नंबर-०६१२-२३७०७८३

ई-मेल  - exam.scertbiharpatna@yahoo.com

झारखंड

https://jac.nic.in/

डॉ.अरबिंद पीडी.सिंह

चेयरमैन, झारखंड अकादमिक काउंसिल राँची,

ज्ञानदीप कैंपस, बर्गावान नामकुम,

राँची-८३४०१०

फ़ोन नंबर- ०६५१-२२६११८१, ६४५३३४२, ४३,४४ और ४५

ई-मेल - chairman.jac2003@gmail.com

उड़ीसा

http://scertodisha.nic.in/

डॉ.पुष्पांजलि पानी

असिस्टेंट डायरेक्टर, डायरेक्टरेट ऑफ़ टीई और एससीईआरटी

यूनिट ४, भुवनेश्वर-७५१००१, उड़ीसा

फ़ोन नंबर- ०६७४-२५००८८१, ०६७४-२५०२९२८

ई-मेल  - scert_orissa@yahoo.com

panipuspanjali61@gmail.com

पश्चिम बंगाल

http://www.wbsed.gov.in/wbsed/welcome.html

डॉ.सैय्येद नुरुस सलाम

डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (बेसिक)

डायरेक्टरेट ऑफ़ स्कूल एजुकेशन

बिकास भवन, ७वा फ्लोर. ईस्ट ब्लाक,साल्ट लेक सिटी

कोलकाता-७०००९१ (पश्चिम बंगाल)

फ़ोन नंबर- ०३३-२३३४८००५, ०३३-२३३४५९५२

ई-मेल  - ddsebasic2016@gmail.com

चंडीगढ़

http://www.siechd.nic.in/

श्रीमती ममता शर्मा

असिस्टेंट प्रोफेसर

स्टेट काउंसिल ऑफ़ रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी)

सेक्टर-३२सी, चंडीगढ़ (यू.टी) १६००३१

फ़ोन नंबर-०१७२-२६७६०११

ई-मेल  - mamtajnu@gmail.com

नयी दिल्ली

http://www.edudel.nic.in/

सुश्री उषा चतुर्वेदी

दौत्य डायरेक्टर, डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन

साइंस और टीवी ब्रांच, लेडी श्री राम कॉलेज के पीछे

लाजपत नगर-४, नयी दिल्ली-११००२४

फ़ोन नंबर-

०११-२६२८०४०९

०११-२६२८०४१३

०११-२६२८०४१०

ई-मेल  - sciencebranch@gmail.com,

जम्मू और कश्मीर

http://www.jkbose.jk.gov.in/

डॉ.फारूक अहमद पीर

डायरेक्टर अकादेमिच्स, संपर्क अधिकारी (एनटीएस)

जे&के स्टेट बोर्ड ऑफ़ स्कूल, एजुकेशन, नया कैंपस

लाल मंडी, बेमिना, श्रीनगर (जे&के)-१९००१८

फैक्स सह फ़ोन - ०१९४-२४९४५२२

ई-मेल  - directorjkbose@gmail.com

हरियाणा

http://scertharyana.gov.in/talent-search-exam/

श्री.सुनील वशिष्ठ

लेक्चरर कॉमर्स, एस.सी.ई.आर.टी., सोहना रोड,

पंचायत भवन के सामने, गुरुग्राम-१२२००१ (हरियाणा)

फ़ोन नंबर- ०१२४-२३२१९०९

ई-मेल  - examwing3@gmail.com

हिमाचल प्रदेश

https://himachal.nic.in/en-IN/

श्रीमती रहनी संख्यान

एसोसिएट प्रोफेसर

एस.सी.ई.आर.टी., राबोन

सोलन- १७३२२१, (हिमाचल प्रदेश)

फ़ोन नंबर- ०१७९-२२७१३५

ई-मेल  - scert_hp@nic.in

पंजाब

http://www.ssapunjab.org/

श्रीमती रमकीत कौर

गणित में लेक्चरर

स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन

पीएसईबी कॉम्प्लेक्स, ब्लाक-ई, ६ फ्लोर, फेज-८,

अजीतगढ़, एसएएस नगर(मोहाली) पंजाब

फ़ोन नंबर- ०१७२-२२१०१४४

ई-मेल  directorscert@yahoo.in

राजस्थान

http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

श्री राजेंद्र कुमार सक्सेना

असिस्टेंट डायरेक्टर एग्जाम, बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन

अजमेर, राजस्थान- ३०५००१

फ़ोन नंबर- ०१४५-२६३२८७७

ई-मेल  - secy-boser-rj@nic.in

उत्तर प्रदेश

http://www.examregulatoryauthorityup.in/HOME.aspx

श्रीमती उषा चंद्रा

डायरेक्टर, ब्यूरो ऑफ़ साइकॉलॉजी एससीईआरटी,

२ लोथर रोड, इलाहाबाद-२११००१ (यूपी)

फ़ोन नंबर- ०५३२-२२५६५११

  ई-मेल  - bureauofpsy@gmail.com

उत्तराखंड

http://www.scert.uk.gov.in/

डॉ.हरीश चंद्र बदोनी

लेक्चरर

स्टेट काउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग,

राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय, आई.टी.कैंपस,

नानुखेरा, देहरादून, उत्तराखंड

फ़ोन नंबर- ०१३५-२७८९६५५, ०१३५-२७८९७१०

ई-मेल  - scertuk@gmail.com

छत्तीसगढ़

http://www.scert.cg.gov.in/

डॉ.प्रसून सरकार

प्रोफेसर, स्टेट काउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी), डीआईईटी कैंपस,

शंकर नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़-४९२००१

फ़ोन नंबर- ०७७१-२४४२२४१ , ०७७१-२४४३५९६

ई-मेल - ddsesm@gmail.com

दमन और दिउ

https://daman.nic.in/

श्री राजेश जे हल्पति

हेड मास्टर

गवर्नमेंट हाई स्कूल

नानी दमन वनियावाद, कस्टम हाउस के सामने

दमन और दिउ- ३९६२१०

फ़ोन नंबर- ०२६०-२२५०१५४

ई-मेल  - ghsnanidaman@yahoo.in

दादरा और नगर हवेली

http://dnh.nic.in/departmentsnew.aspx

श्री सलीम दिन्गंकर

स्टेट संपर्क अधिकारी, एनटीएस/एनएमएमएस

डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन

१ फ्लोर, बिल्डिंग क्र.५ पीडब्लूडी कैंपस,

एनिमल हस्बंद्री के ऊपर, सिलवासा- ३९६२३०

यूटी ऑफ़ दादरा और नगर हवेली

फ़ोन नंबर- ०९७२४५०७३३७

ई-मेल - salimdinganker.2012@gmail.com 

गोवा

http://www.education.goa.gov.in/

श्री जयवंत वामन नायक

वोकेशनल एजुकेशन ऑफिसर,

डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन

स्टेट काउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी)

आल्टो-पोरवोरिम, बर्देज़-४०३५२१ (गोवा)

फ़ोन नंबर- ०८३२-२४१७२७६, ०८३२-२४१३६४९

ई-मेल  - scertgoa@rediffmail.com

naikjayawant@yahoo.co.in

गुजरात

http://www.sebexam.org/

श्री धर्मेन्द्र आर सरदावा

सेक्रेटरी, गुजरात स्टेट एग्जामिनेशन बोर्ड,

गवर्नमेंट लाइब्रेरी के सामने

सेक्टर-२१, गांधीनगर, गुजरात- ३८२०१२१

फ़ोन नंबर- ०७९-२३२४८४६१, ०७९-२३२४८४६२

ई-मेल - gseb21@gmail.com

मध्य प्रदेश

http://www.ssa.mp.gov.in/

सुश्री सुरभि पराशर

असिस्टेंट मेनेजर, राज्य शिक्षा केंद्र

पुस्तक भवन "बी" विंग, अरेरा हिल्स,

भोपाल- ४६२०११ (एम.पी)

फ़ोन नंबर- ०७५५-२५५९९५२

ई-मेल  - ntse2011@gmail.com

महाराष्ट्र

http://www.mscepune.in/

श्री टी.एन. सुपे,

कमिश्नर, महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल  ऑफ़ एग्जामिनेशन

१७-डॉ.आंबेडकर रोड, पुणे-४११००१ (महाराष्ट्र)

फ़ोन नंबर- ०२०-२६१२३०६६, ०२०-२६१२३०६७, ०२०-२६०५६४४८

ई-मेल - mscepune@gmail.com

आंध्र प्रदेश

http://main.bseap.org/

Sh. D. Ramachandra Murthy,

श्री डी.रामचंद्र मूर्ति

डिप्टी कमिश्नर

ऑफिस ऑफ़ डायरेक्टर ऑफ़ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन

डी.सं. २०-१२४, एसपीएनआरसीएच हाई स्कूल के बगल में,

आंध्र हॉस्पिटल के सामने, गोल्लापुडी, विजयवाडा, ए.पी- ५२१२२५ फ़ोन नंबर- ०८६६-२९७४५५०, ०८६६-२९७४५४०

ई-मेल - div-govexams@ yahoo.com

कर्नाटक

http://www.dsert.kar.nic.in/

श्री जया कुमार एच.एस.

सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर

डीएसईआरटी, सं.४, १०० फीट रिंग रोड, बनशंकरी, ३ स्टेज,

बैंगलोर- ५६००८५ (कर्नाटक)

फ़ोन नंबर-०८०-२६४२२२३९, ०८०-२६९८०१००, ०८०-२६४२२३७२/३०६

ई-मेल  -  ntse.dsert-ka@nic.in

केरल

http://www.scert.kerala.gov.in/

डॉ.मीना एस

असिस्टेंट प्रोफेसर, एस.ई.आर.टी., विद्या भवन

पूजप्पुरा (पी.ओ), थिरुवानान्थापुरम- ६९५०१२

फ़ोन नंबर-०४७१-२३४१८८३

ई-मेल  ntsescertkerala@gmail.com

लक्श्वदीप

http://dietlakshadweep.nic.in/importantlinks.htm

श्री चंद्रशेखर

प्रिंसिपल

गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल, कवरत्ती

यूटी ऑफ़ लाख्वादीप- ६८२५५५

फ़ोन नंबर- ०४८९६-२६२८७४

ई-मेल  -  subicp20@gmail.com

पुदुचेर्री

http://schooledn.puducherry.gov.in/

डॉ.जे.कृष्णा राजू

जॉइंट डायरेक्टर

डायरेक्टरेट ऑफ़ स्कूल एजुकेशन, पेरुन्थालैवर

कमाराजर्सेंट एजुकेशन कॉम्प्लेक्स, अन्ना नगर

पांडिचेरी- ६०५००५

फ़ोन नंबर- ०४१३-२२०७२६०

ई-मेल  - jd-edu.pon@nic.in

तमिल नाडु

http://www.tnscert.org/tnscert/index.php?language=LG-1&status=Active

सुश्री वसुंधरा देवी

डायरेक्टर

डायरेक्टरेट ऑफ़ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन, कॉलेज रोड

नुन्गाम्बक्कम, चेन्नई-६००००६

फ़ोन नंबर- ०४४-२८२७२०८८ , २८२७८२८६, २८२०३०८९

ई-मेल - dgedirector@gmail.com

तेलंगाना

https://scert.telangana.gov.in/

श्री डी.चलापथी राव

डिप्टी कमिश्नर

डायरेक्टर ऑफ़ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन चैपल रोड,

हैदराबाद, तेलंगाना- ५००००१

फ़ोन नंबर- ०४०-२३२३०९४२

ई-मेल -  dirgovexams.tg@gmail.com

एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सवाल: मुझे एनटीएसई का आवेदन पत्र कब मिल सकता है?

जवाब: आवेदन पत्र एससीईआरटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी हो जायेगा| अगर वो ऑफलाइन जारी हुआ तो आप अपने स्कूल के अधिकारी या राज्य के संपर्क अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं| प्रत्येक राज्य/यूटी अपना आवेदन पत्र अगस्त/सितम्बर के महीने में जारी करता है|

सवाल: एनटीएसई के पंजीकरण का मोड क्या है?

जवाब: २०१८ तक पंजीकरण का मोड सिर्फ ऑफलाइन था| लेकिन, कुछ राज्य एनटीएसई २०२० के आवेदन -पत्र को भरते समय ऑनलाइन चले गए हैं|

सवाल: मैं एनटीएसई २०२० के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूँ?

जवाब: एनटीएसई की छात्रवृत्ति की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को एससीईआरटी की वेबसाइट से आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी डाउनलोड करनी होगी और स्कूल अधिकारी को पत्र जमा करना है या वो राज्य के संपर्क अधिकारी के पते पर भी भरा हुआ आवेदन भेज सकते हैं|

सवाल: एनटीएसई का आवेदन शुल्क कितना है?

जवाब: आवेदन शुल्क संबंधित संपर्क अधिकारी द्वारा निर्णयित होता है और एनटीएसई २०२० के आवेदन पत्र में लिखा होगा| अलग अलग राज्यों का अलग अलग आवेदन शुल्क होता है| कुछ राज्य जैसे दिल्ली में कोई भी एनटीएसई आवेदन शुल्क नहीं है|

सवाल: एनटीएसई आवेदन २०२० की अंतिम तारीख़ क्या है?

जवाब: एनटीएसई २०२० के भरे हुए आवेदन पत्र को जमा करने की अंतिम तारीख़ प्रत्येक राज्य में अलग होती है|

सवाल. क्या मुझे एनटीएसई २०२० के चरण २ के लिए भी आवेदन करने की ज़रुरत है?

जवाब. नहीं, एनटीएसई का आवेदन एक-बार की प्रक्रिया है| आपको सिर्फ चरण १ के लिए आवेदन करने की ज़रुरत है| अगर आप चरण १ पास कर लेते है तब ही आप चरण २ के लिए उपस्थित हो सकते हैं|

About the Author
This is a collection of news and articles on various topics ranging from course selection to college selection tips, exam preparation strategy to course comparison and more. The topics are from various streams inclu Read Full Bio
Download Important Dates for Boards Exams

News & Updates

Latest NewsPopular News
qna

Student Forum

chatAnything you would want to ask experts?
Write here...