Updated on Jan 30, 2020 16:46 IST
नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसइ) कक्षा १० में पढ़ रहे छात्रों के लिए रखा जाता है। परीक्षा २ चरणों में होती है- एनटीएसई चरण १ सारे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा नवंबर २, ३ और १७, और दिसंबर १, २०१९ में रखा गया था और एनटीएसई चरण २ एनसीइआरटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मई १०, २०२० में रखा जायेगा।

नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसइ) कक्षा १० में पढ़ रहे छात्रों के लिए रखा जाता है। परीक्षा २ चरणों में होती है- एनटीएसई चरण १ सारे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा नवंबर २, ३ और १७, और दिसंबर १, २०१९ में रखा गया था और एनटीएसई चरण २ एनसीइआरटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मई १०, २०२० में रखा जायेगा।

NTSE Application Form 2020 released by States and UTs; apply here

एनटीएसई २०२०: स्टेट एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, कर्नाटक के विभाग ने चरण १ के लिए एनटीएसई कर्नाटक २०२० का परिणाम जारी कर दिया है| कर्नाटक राज्य के चरण १ के लिए एनटीएसई का परिणाम डीएसईआरटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी हुआ है| छात्रों के लिए उनके जीएमएटी अंक, एसएटी अंक और कुल अंक देखने के लिए जिला-वार परिणाम सूची प्रकाशित हुई है| एनटीएसई चरण १ २०२० के परिणाम में निम्नलिखित जानकारियाँ होती हैं- क्रमांक, पंजीकरण संख्या, जीएमएटी अंक, एसएटी अंक, कुल अंक|

सारे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऑनलाइन के जरिये चरण १ के लिए एनटीएसई परिणाम २०२० जल्द ही जारी करना शुरू करेंगे। परिणाम योग्यता क्रम सूची के रूप में जारी किया जायेगा। इस सूची में उन उम्मीदवारों के पंजीक्रम होंगे जिन्होंने एनटीएस चरण १ की परीक्षा को पास किया होगा। ये उम्मीदवार मई १०, २०२० को एनटीएस चरण २ की परीक्षा देने जायेंगे। 

नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसइ) कक्षा १० में पढ़ रहे छात्रों के लिए रखा जाता है। परीक्षा २ चरणों में होती है- एनटीएसई चरण १ सारे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा नवंबर २, ३ और १७, और दिसंबर १, २०१९ में रखा गया था और एनटीएसई चरण २ एनसीइआरटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मई १०, २०२० में रखा जायेगा। सारे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश एनटीएसई की उत्तर कुंजी एससीइआरटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर देंगे। सारे राज्य चरण १ का परिणाम जनवरी से मार्च के बीच जारी कर देंगे। जो उम्मीदवार एनटीएसई कट ऑफ के अंक को प्राप्त कर लेंगे वो एनटीएसई चरण २ के लिए उपस्थित होंगे। एनटीएसई की परीक्षा का पाठ्यक्रम ज़्यादातर ९वीं और १०वीं कक्षा पर आधारित है। 

नवीनतम अपडेट:

एनटीएसई परीक्षा क्या है?

नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन जो ज़्यादातर एनटीएसई के नाम से जाना जाता है वो नेशनल कॉउन्सिलऑफ़ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीइआरटी) द्वारा उन प्रतिभाशाली छात्रों को पहचानने के लिए रखा जाता है जो विज्ञान और सामाजिक अध्ययन में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। परीक्षा २ चरणों में होती है जो है, पहला, राज्य स्तर पर प्रतिभा खोज परीक्षा और फिर, राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा खोज परीक्षा। राज्य स्तर प्रतिभा खोज परीक्षा २९ राज्य / ९ केंद्र शासित प्रदेश सभी १०वीं कक्षा के छात्रों के लिए रखते हैं। जो भी छात्र राज्य स्तर प्रतिभा खोज परीक्षा को पास करते हैं वो एनसीआरटी द्वारा रखे गए एनटीएसई चरण २ की परीक्षा के लिए योग्य होते हैं। एनटीएसई योजना का उद्देश्य उन सभी प्रतिभाशाली छात्रों को छत्रवृत्ति का पुरस्कार देना है जो अपनी शिक्षा विज्ञान और सामाजिक अध्ययन में जारी रखना चाहते हैं। 

नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के मुख्य अंश

परीक्षा नाम 

· नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 

· आमतौर पर एनटीएसई के नाम से जाना जाता है 

कौन आयोजित करता है 

· एनटीसेइ चरण १ उनके संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश आयोजित करते हैं 

· राष्ट्रीय स्तर या एनटीएसई चरण २ एनसीइआरटी आयोजित करता है 

परीक्षा स्तर 

राष्ट्रीय स्तर

कक्षा स्तर 

१०वीं कक्षा 

कुल छत्रवृत्ति 

२००० 

छत्रवृत्ति राशि 

· कक्षा ११-१२ के लिए १२५० रूपए प्रति महीना

· यूजी और पीजी स्तर के लिए २००० रूपए प्रति महीना

· अनुसंधान स्तर के लिए यूजीसी मानदंडों के अनुसार 

छत्रवृत्ति स्तर 

पीएचडी स्तर तक 

परीक्षा का तरीका 

ऑफलाइन परीक्षा 

परीक्षा पत्र

मेन्टल एप्टिट्यूड टेस्ट (एम्एटी)

स्कॉलैस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट (एसएटी)

परीक्षा की अवधि 

हर स्तर पर हर एक परीक्षा (एम्एटी और एसएटी) के लिए १२० मिनट जिसका मतलब है पूरे २४० मिनट (दोनों चरणों के लिए समान)

कुल परीक्षा केंद्र

एनटीएसई चरण १ की परीक्षा के लिए- सारे २८ राज्य और ९ केंद्र शासित प्रदेश 

एनटीएसई चरण २ की परीक्षा के लिए- ३५ परीक्षा शहर 

पंजीकरण की तारिख 

पंजीकरण अगस्त २०१८ में शुरू हुआ था और आवेदन की आख़िरी तारीख़ संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा अलग से सूचित कर दिया जाता है

एनटीएसई चरण १ २०१९-२० की परीक्षा के लिए परीक्षा की तारीख़े

मेघालय, मिज़ोरम, अंडमान और निकोबार आइलैंड्स के लिए नवम्बर ३, २०१९

बाकी सारे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए नवम्बर ४, २०१९

बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली एनसीआर के लिए नवम्बर १७, २०१९

जम्मू और कश्मीर और लेह के लिए दिसम्बर १, २०१९

एनटीएसई चरण २ की परीक्षा २०२० के लिए परीक्षा की तारीख़

सारे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मई १०, २०२०

सिर्फ एनटीएसई चरण २ की परीक्षा के लिए परीक्षा हेल्पलाइन

फ़ोन नंबर- ०११- २६५६०४६४

इ- मेल- ntsexam.ncert@gov.in

ऑफिसियल वेबसाइट

http://www.ncert.nic.in

 पिछले सालों में एनसीइआरटी द्वारा नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में बड़े परिवर्तन:

ये कैसे शुरू हुआ

ये कार्यक्रम १९६३ में प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति देने के उद्देश्य से नेशनल साइंस टैलेंट सर्च स्कीम (एनएसटीएसएस) के तौर पर शुरू हुआ था| जो छात्र एनटीएसई की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते थे  उन्हें लिखित परीक्षा, परियोजना रिपोर्ट और साक्षात्कार के आधार पर चुना जाता था| लिखित परीक्षा में साइंस एप्टिट्यूड टेस्ट (एसएटी) और सिर्फ वैज्ञानिक विषय पर आधारित लेख शामिल होता था| लिखित परीक्षा के वक़्त परियोजना रिपोर्ट भी जमा करनी होती थी| छ्त्रव्रत्ति सिर्फ उन्हीं छात्रों को मिलती थी जो ११वीं कक्षा से लेकर डॉक्टोरल स्तर तक विज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते थे|

 पिछले कुछ वर्षों में एनटीएसई के बारे में सब कुछ:

जबसे ये शुरू हुआ है तबसे परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण ने परीक्षा के तरीके, विषय, वर्ग स्तर, छात्रवृत्ति संख्या और राशि, आदि में बहुत बड़े परिवर्तन किये हैं| एनटीएसई छात्रवृत्ति योजना में जो बड़े परिवर्तन किये गए हैं उसके लिए नीचे देखिये-

 कुछ पिछले सालों में एनटीएस परीक्षा

विशेषता

वर्ष

एनटीएसई में किये गए परिवर्तन

छ्त्रव्रत्ति की संख्या (१९६३ में केवल १० छात्रवृत्ति दी जाती थी)

१९६४

१० से ३५०

१९७६

३५० से ५००

१९८१

५०० से ५५०

(जिसमें से ५० छात्रवृत्ति एससी और एसटी श्रेणियों के आरक्षित रहती थी)

१९८३

५५० से ७५० जिसमें से ७० छ्त्रव्रत्ति सिर्फ एससी और एसटी छात्रों के लिए शामिल है

२०००

७५० से १००० निम्नलिखित आरक्षण के साथ-

१५% अनुसूचित जाती के छात्रों के लिए

७.५% अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए

२०१९

१००० से २००० निम्नलिखित आरक्षण के साथ-

२७% अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए

१५% अनुसूचित जाती के छात्रों के लिए

७.५% अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए

४% अपाहिज छात्रों के लिए

२०२०

२००० छात्रवृत्तियां निम्नलिखित आरक्षण के साथ-

२७% अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए

१५% अनुसूचित जाती के छात्रों के लिए

७.५% अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए

४% अपाहिज छात्रों के लिए

१०% आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए

छात्रवृत्ति की राशि

२००६-२००७

छात्रवृत्ति की राशि ५०० रूपए से बढ़ा दी गयी थी|

लेकिन, जो छात्र पीएचडी कर रहे थे उन्हें यूजीसी मानदंडों के अनुसार छात्रवृत्ति डी जाती थी|

२०१४-२०१५ से लेकर वर्तमान तक

अलग अलग स्तर पर छात्रों के लिए ५०० रूपए की छात्रवृत्ति की राशि निम्नलिखित तरह से बढ़ा डी गयी थी-

११वीं और १२वीं कक्षा: १२५० रूपए प्रति महिना

स्नातक की डिग्री और परास्नातक डिग्री के स्तर पर: 2000 रूपए प्रति महिना

जो छात्र पीएचडी डिग्री कर रहे हैं- यूजीसी मानदंडों के अनुसार

 

 

 

 

विषय विशेषज्ञता / उच्च शिक्षा का विषय

 

 

 

 

 

१९७६ (१०+२+३ की शिक्षा के शुरुआत के बाद)

 

 

 

 

 

 

साधारण विज्ञान से लेकर इंजीनियरिंग, सामाजिक विज्ञान और चिकित्सा विषय

२०१९

छात्रवृत्ति उन छात्रों को दी जाएगी जो सामाजिक विज्ञान और विज्ञान से विषय में डॉक्टोरल स्तर तक उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं|

चिकित्सा और इंजीनियरिंग में पेशेवर पाठ्यकर्मों के लिए छात्रवृत्ति सिर्फ परस्नाताक डिग्री के स्तर तक दी जाएगी|

नाम में परिवर्तन

१९७६

नेशनल साइंस टैलेंट सर्च स्कीम (एनएसटीएसएस) से नेशनल टैलेंट सर्च स्कीम (एनटीएसएस)

कक्षा स्तर (पहले सिर्फ १०वीं कक्षा के छात्र आवेदन कर सकते थे और एनटीएसई छात्रवृत्ति परीक्षा से सकते थे)

१९७६

परीक्षा १०वीं कक्षा, ११वीं कक्षा और १२वीं कक्षा के छात्रों के लिए बढ़ा डी गयी थी और हर स्तर के लिए अलग परीक्षा आयोजित होती थी|

१९८५

कक्षा का स्तर फिर से वापस सिर्फ १०वीं कक्षा के लिए कर दिया गया था|

लेकिन पुरे भारत के छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की केंद्रीकृत परीक्षा की प्रक्रिया को विकेंद्रीकृत कर दिया गया था जिसका मतलब है स्तरों को शुरू किया गया था और अब छात्रों को स्तर १ के लिए अपने राज्य में उपस्थित होना था और स्तर २ के लिए राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थित होना था|

२००६-२००७

अब पहले सिर्फ १०वीं कक्षा की जगह ८वीं कक्षा के लिए एनटीएसई आयोजित हो रहा था|

लेकिन, २००७-२००८ में एनसीइआरटी ने २ और परीक्षाएं आयोजित की १०वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के लिए जिससे उस वक़्त ९वीं और १०वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों को अवसर मिल सके|

२०१३ से लेकर वर्तमान तक

कक्षा का स्तर फिर से सिर्फ १०वीं कक्षा के लिए बना दिया गया था|

चयन प्रक्रिया

१९७६

·        दो वस्तुपरक प्रकार की लिखित परीक्षा शुरू हुई थी जिसका मतलब है, वर्णात्मक लिखित परीक्षा और सिर्फ विज्ञान विषय पर आधारित लेख की जगह मेंटल एबिलिटी टेस्ट (एमएटी) और स्कॉलैस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट (एसएटी)

·        परियोजना रिपोर्ट का जमा करना बंद हो गया था  

·        सिर्फ पास हुए छात्रों को आमने सामने साक्षात्कार के लिए आने की ज़रुरत थी

·        चयन सिर्फ एमएटी, एसएटी और साक्षात्कार के मिले हुए अंकों पर ही होता था|

२०१३

·        लैंग्वेज एबिलिटी टेस्ट (एलएटी) को चयन करने की प्रक्रिया में शामिल किया गया था|

·        एलएटी छात्रों की पसंद के अनुसार या तो हिंदी होता था या अंग्रेजी होता था|

·        ये सिर्फ पास करने के लिए होता था क्योंकि एलएटी के अंक छात्रों के लिए एनटीएसई की छात्रवृत्ति के निर्णय लेने में शामिल नहीं होते थे|

२०१८ और उसके बाद

एलएटी परीक्षा को चयन की प्रक्रिया से हटा दिया गया था|

परीक्षा का तरीका

१९८५

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जो एनटीएसई के चरण १ की परीक्षा आयोजित करते थे उनके लिए एमएटी और एसएटी के लिए एक सामान परीक्षा का प्रकार तैयार किया गया था|

अब एनटीएसई चरण १ की परीक्षा के प्रकार में शामिल थे-

एमएटी के लिए: १०० एमसीक्यू

एसएटी के लिए: २०० एमसीक्यू जो निम्नलिखित हर एक विषय में २५ में बाँट दिए गए थे-

  गणित

  भौतिकी

  रसायन विज्ञान,

  जीवविज्ञान,

  इतिहास,

  भूगोल,

  नागरिक शास्त्र,

  अर्थशास्त्र।

 लेकिन, उम्मीदवार को इन आठ भाग में से किसी चार को चुनने का अवसर मिलता था और इसलिए उन्हें सिर्फ १०० सवालों का जवाब देना होता था|

१९९५

एसएटी की परीक्षा में भाग चुनने की पसंद को हटा दिया गया था|

अब एसएटी की परीक्षा विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित पर आधार थी|

विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में ४० एमसीक्यू और बचे २० गणित के लिए थे|

२००६-२००७

८वीं कक्षा की एनटीएसई परीक्षा में हर एक परीक्षा, जिसका मतलब है, एमएटी और एसएटी में ९० सवाल थे|

एसएटी में विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए ३५ सवाल थे और गणित के लिए २० एमसीक्यू|

२०१४

·        एनटीएसई की चरण २ की परीक्षा के लिए नकारात्मक अंक की शुरुआत हुई थी|

·        हर एक गलत जवाब के लिए, सवाल के कुल अंकों में से १\३ काट दिया जाता था|

·        और जिन सवालों का छात्रों ने जवाब नहीं दिया होता था उसके लिए कोई अंक नहीं कटते थे|

२०१८ से लेकर

·        नकारात्मक अंक की योजना को हटा दिया गया था हर एक परीक्षा के लिए, जो है, एमएटी और एसएटी, उसके लिए परीक्षा की समय अवधि ९० मिनट से १२० मिनट हो गयी थी|

·        और, अपाहिज छात्रों को ३० मिनट ज्यादा मिलते थे|

·        परीक्षा हॉल में पहुचने का समय सुबह ९ बजे से बदल कर सुबह ८ बजे कर दिया था|

·         

·        परीक्षा का समय निम्नलिखित है-

·        एमएटी की परीक्षा के लिए: सुबह ९:३० बजे से सुबह ११:३० बजे तक (अपाहिज छात्रों के लिए १२:३० बजे तक)

·        एसएटी की परीक्षा के लिए: दोपहर १:३० बजे से दोपहर ३:३० बजे तक (अपाहिज छात्रों के लिए ४ बजे तक)

·        एमएटी की परीक्षा के लिए सवालों की कुल संख्या बढ़ गयी थी क्योंकि एलएटी की परीक्षा हट गयी थी|

·        पहले, एमएटी और एलएटी की प्रत्येक परीक्षा के ५० अंक होते थे|

·        अब एमएटी की परीक्षा में कुल १०० सवाल थे|

अन्य प्रासंगिक विशेषताएं

२००६-२००७

·        एनटीइ की छात्रवृत्ति देने के लिए माता-पिता/परिवार की आय मानदंड को हटा दिया था|

·        किताबें प्रदान करना भी बंद कर दिया था|

२००८

कुल छात्रवृत्तियों में से ३% छात्रवृत्तियां अपाहिज छात्रों के लिए आरक्षित करने का फैसला हुआ था|

२०१५

एससी/एसटी/पीएच छात्रों के लिए एनटीएसई को पास करने के लिए योग्यता अंक ३२% से बढ़ाकर ३५% कर दिए थे|

२०१७

अपाहिज वर्ग के लिए छात्रवृत्तियों में ४% आरक्षण कर दिया गया था|

२०१८

एनटीएसई को पास करने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक निम्नलिखित तरह से बदल दिए गए हैं-

सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए ४०%

एससी/एसटी/पीएच छात्रों के लिए प्रत्येक परीक्षा में ३२%

२०१९

अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए २७% आरक्षण शुरू हुआ था|

२०२०

आर्थिक दुर्बल वर्ग के छात्रों के लिए १०% का आरक्षण जोड़ दिया गया था|

एनटीएसई २०२० की परीक्षा की तारीख़े और अन्य आयोजन

आयोजन

चरण १ की तारीखें

चरण २ की तारीखें

एनटीएसई के आवेदन की तारीख़े

अगस्त २०१९

कोई आवेदन नहीं

एनटीएसई का प्रवेश पत्र जारी

अक्टूबर २०१९ के दूसरे हफ्ते तक

अप्रैल २०१९ के तीसरे हफ्ते तक

एनटीएसई की परीक्षा की तारीख़े

नवम्बर ३, ४ और १७ और दिसम्बर १, २०१९

मई १०,२०२०

एनटीएसई का परिणाम जारी

जनवरी-मार्च २०२०

सितम्बर २०२०

एनटीएसई २०२० की पात्रता  

जो छात्र एनटीएसई २०२० की छात्रवृत्ति पाना चाहते हैं उन्हें परीक्षा के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीइआरटी) में बताये गए योग्यता के मानदंड को पूरा करना पड़ेगा| एनटीएसई २०२० की योग्यता के मानदंड में कुछ आवशक्तायें हैं जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और पिछली कक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक जिसे छात्रों को पूरा करना पड़ता है| चरण १ की परीक्षा का आयोजन करते वक़्त सारे राज्य/केंद्र शासित प्रदेश एनसीइआरटी द्वारा बताये गए एनटीएसई की योग्यता के मानदंड का पालन करते हैं| एनटीएसई के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद सिर्फ उन्हीं छात्रों को छात्रवृत्ति डी जाएगी जिन्होंने एनटीएसई २०२० की योग्यता के मानदंड को पूरा किया होगा| एनटीएसई २०२० की योग्यता के लिए चरण १ और चरण २ की परीक्षा के बारे में पूरी तरह से जानने के लिए यहाँ देखिये-

चरण १ की परीक्षा के लिए एनटीएसई २०२० की योग्यता का मानदंड (राज्य स्तर)-

शर्तें नीचे दी गयी हैं:

  •       जो छात्र अभी किसी भी निजी/सरकारी विद्यालय जिसमें केंद्रीय विद्यालय , जवाहर नवोदय विद्यालय और सैनिक विद्यालय भी शामिल हैं उसमें से कक्षा १०वीं में पढ़ रहे हैं वो आवेदन कर सकते हैं|
  •       छात्र अपने राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में एनटीएसई के चरण १ की परीक्षा दे सकते हैं, वैसे कोई आवास प्रतिबंध नहीं है|
  •       संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के एससीइआरटी चरण १ की परीक्षा के लिए कोई भी अतिरिक्त मानदंड दे सकते हैं जैसे पिछली कक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक|
  •       और जो छात्र अपनी शिक्षा ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग से पूरी कर रहे हैं जैसे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन लर्निंग (ओडीएल) या राज्य के ओपन बोर्ड्स, वो भी एनटीएसई २०२० के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हैं|
  •       जो छात्र ओपन एंड डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे हैं उनकी उम्र छात्रवृत्ति की परीक्षा के वक़्त १८ साल से कम नहीं होनी चाहिए| और उनके पास नौकरी नहीं होनी चाहिए (कोई अंशकालिक नौकरी भी नहीं) और वो पहली बार कक्षा १०वीं की परीक्षा दे रहे हों|

चरण २ की परीक्षा के लिए एनटीएसई २०२० की योग्यता का मानदंड-

जो छात्र भारत में पढ़ते हैं उनके लिए:

एनसीइआरटी द्वारा एनटीएसई के चरण २ की परीक्षा के लिए जो छात्र आते हैं उन्हें नीचे दिए गए योग्यता के मानदंड को पूरा करना पड़ेगा-

  •       वो भारतीय नागरिक होने चाहिए चाहे वो कहीं से भी १०वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हों, जिसका मतलब है, भारत में या बाहर देश में|
  •       उन्होंने राज्य स्तर पर चरण १ की परीक्षा पास कर ली हो|

जो छात्र भारत से बाहर पढ़ रहे हैं उनके लिए:

  •       जो भारतीय राष्ट्रीय छात्र विदेश में पढ़ाई कर रहा है वो सीधे एनटीएसई की छात्रवृत्ति की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है|
  •       उनके पिछली कक्षा में, जो है, कक्षा ९ , उसमें कम से कम ६०% अंक आये हों|
  •       ऐसे छात्र एनटीएसई की छात्रवृत्ति मिलने के बाद उच्च शिक्षा भारत में ही पूरी करने के बारे मिएँ सोच रहे हों|

एनटीएसई योग्यता २०२०: एनटीएसई की छात्रवृत्ति देने के लिए सामान्य आवश्यकताएं-

  •       उम्मीदवार को सिर्फ विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, इंजीनियरिंग और चिकित्सा के छेत्र में ही शिक्षा लेनी हो| उम्मीदवार उच्च शिक्षा सिर्फ भारत से ही पूरी करने के लिए तैयार होना चाहिए|
  •       उम्मीदवार को अपने विद्यालय से अच्छे व्यवहार का प्रमाण मिला हो और अपनी उच्च शिक्षा जारी रखना चाहता हो|
  •       उन्हीं विद्यालय में बिना छुट्टी या विद्यालय के अधिकारियों को बताये बिना अनुपस्थित नहीं होना चाहिए|
  •       उम्मीदवार पूर्णकालिक छात्र होना चाहिए और कहीं भी नौकरी नहीं करना चाहिए या उसे वेतन/वजीफा नहीं मिलना चाहिए|
  •       अगर उम्मीदवार को किसी और योजना से भी छ्त्रव्रत्ति मिल रही है तब उसे ये फैसला करना चाहिए की वो दोनों छात्रवृत्ति की योजना में से किसके साथ आगे बढ़ना चाहता/चाहती है|
  •       अगर उम्मीदवार को कोई और छात्रवृत्ति मिल रही है तो उसकी उस साल की एनटीएस की छ्त्रव्रत्ति रोक दी जाएगी और फिर तब ही वापस शुरू होगी जब वो एनसीइआरटी से अपनी छ्त्रव्रत्ति को वापस शुरू करने का अनुरोध करेगा/करेगी|
  •       जिन छात्रों को शुल्क छूट/एकमुश्त औदान/शुल्क सब्सिडी मिल रही है वो एनटीएसई की छात्रवृत्ति के लिए योग्य हैं|
  •       अगर कोई उम्मीदवार प्रवेश के बाद एक साल के अंदर अपनी पढ़ाई छोड़ देता/देती है तो उसे छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी|
  •       उम्मीदवार अपने पाठ्यक्रम के सारे विषयों में पहली बार में ही पास होना चाहिए और अगर वो किसी भी मुख्य विषय में विफल हो गया तो उसकी छ्त्रव्रत्ति रद्द हो जाएगी|
Table of contents
  • एनटीएसई २०२० की प्रक्रिया
  • एनटीएसई २०२० के परीक्षा केंद्र
  • एनटीएसई परीक्षा केंद्र २०२०
  • परीक्षा वाले दिन के दिशा निर्देश
  • एनटीएसई २०२० से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

एनटीएसई २०२० की प्रक्रिया

राज्य स्तर पर एनटीएसई का पंजीकरण और आवेदन (एनटीएसई चरण १ की परीक्षा)जो छात्र नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन २०२० देना चाहते हैं वो अपने संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से ऑफलाइन/ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं या जैसे भी परीक्षा प्राधिकारी ने निर्दिष्ट किया हो| छात्र फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और आवेदन शुल्क (अगर लागू होती है तो) के साथ अंतिम तारीख़ के पहले प्रमाणीकरण के लिए विद्यालय के प्रधान अध्यापक को जमा कर सकते हैं| ऑफलाइन एनटीएसई आवेदन पत्र २०२० सिर्फ विद्यालय से या राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश के लिए सूचित संपर्क अधिकारियों से प्राप्त किया जा सकता है|

एनटीएसई राज्य स्तर की परीक्षा के आवेदन पत्र की उपलब्धता की सूचना स्थानीय/राष्ट्रीय अखबार या संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के विद्यालयों में प्रसारित परिपत्र से उपलब्ध करायी जाती है|  

एनटीएसई प्रवेश पत्र २०२० एनटीएसई के आवेदन पत्र के साथ जुड़ा होता है जिसे भरने की ज़रुरत है| इस प्रवेश पत्र पर फिर राज्य के संपर्क अधिकारी के हस्ताक्षर होंगे और अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में उम्मीदवार को दे दिया जायेगा|

एनटीएसई प्रवेश पत्र २०२०- एनटीएसई चरण १ की परीक्षा का प्रवेश पत्र परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकारियों द्वारा परीक्षा के कम से कम १५ दिन पहले जारी कर दिया जाता है| बहुत सारे राज्य एनटीएसई २०२० प्रवेश पत्र ऑफलाइन मोड में जारी करते हैं और कुछ ऑनलाइन जारी करते हैं जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं| जिन्होंने एनटीएसई २०१९-२० के लिए आवेदन किया था उनका राज्य-स्तर की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र उनके संबंधित राज्य/यूटी द्वारा जारी हो गया है| परीक्षा वाले दिन प्रवेश पत्र ले जान अनिवार्य है क्योंकि उसके बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा नहीं देनी दी जाएगी| जो उम्मीदवार राज्य स्तर की परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें एनसीईआरटी द्वारा चरण २ की परीक्षा के लिए एनटीएसई २०२० प्रवेश पत्र सिर्फ ऑनलाइन मोड में जारी होता है| ये एनसीईआरटी की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है|

राज्य/यूटी स्तर पर एनटीएसई चरण १- राज्य/यूटी एनटीएसई परीक्षा २०२० के लिए परीक्षा ऑफलाइन मोड में सिर्फ नियुक्त किये गए परीक्षा केन्द्रों में ही आयोजित कर सकते हैं|

चरण १ की परीक्षा के लिए एनटीएसई २०२० के परिणाम की घोषणा - एनटीएसई २०२० चरण १ के परिणाम में दोनों पपेरों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता की स्तिथि का उल्लेख होगा यानि एमएटी और एसएटी| एनटीएसई चरण १ की परीक्षा का परिणाम उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में देख सकते हैं क्योंकि वो संबंधित राज्य/यूटी की एससीईआरटी/डीजीई की ऑफिसियल वेबसाइट में उपलब्ध होगा| एनटीएसई चरण १ २०२० की परीक्षा का परिणाम योग्यता-क्रम सूची के रूप में उपलब्ध होगा जिसमें सभी संबंधित राज्य/यूटी के सभी योग्य उम्मीदवारों का नाम, अंक, रैंक होगी|

राष्ट्रीय स्तर पर एनटीएसई चरण २ की परीक्षा: जो सारे उम्मीदवार राज्य स्तर पर एनटीएसई २०२० की परीक्षा का चरण १ पास कर लेंगे वो राष्ट्रीय स्तर पर एनटीएसई देने के लिए योग्य हो जायेंगे जो एनसीईआरटी द्वारा आयोजित होता है| परीक्षा का तरीका, परीक्षा का विवरण और विषय एनटीएसई चरण १ के सामान होता है|

एनटीएसई चरण २ के परिणाम: सभी उम्मीदवारों के लिए एनटीएसई चरण २ की परीक्षा का परिणाम सितम्बर २०२० को घोषित होगा| उम्मीदवार एनटीएसई चरण २ का परिणाम एनसीईआरटी द्वारा डी गयी लिंक के ज़रिये देख सकते हैं जहाँ उन्हें अपना पंजिक्रम और जन्म तिथि डालनी होगी| परिणाम में एमएटी और एसएटी पेपर के अलग अलग अंक होंगे और साथ मिलाकर अंक भी होंगे| Tएनटीएसई छात्रवृति का संवितरण एनटीएसई चरण २ की परीक्षा की घोषणा के बाद योग्यता क्रम सूची पर आधारित होगा| 

एनटीएसई २०२० के परीक्षा केंद्र

एनटीएसई राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण द्वारा निर्दिष्ट किये गए परीक्षा केंद्र २०२० में आयोजित होती हैं| एनटीएसई के राज्य स्तर परीक्षा के लिए संबंधित राज्य/यूटी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र आवंटित करते हैं जिसका एनटीएसई प्रवेश पत्र में उल्लेख होता है|

एनटीएसई २०१९ चरण २ के लिए परीक्षा एनसीईआरटी द्वारा निर्दिष्ट परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित होती है| चरण १ की परीक्षा के लिए एनटीएसई परीक्षा केंद्र २०२० की सूची अक्टूबर २०१९ के दूसरे सप्ताह में जारी हो गयी थी और एनटीएसई चरण २ की परीक्षा के लिए एनसीईआरटी द्वारा अप्रैल में जारी होगी|

एनटीएसई परीक्षा केंद्र २०२०

एनसीईआरटी द्वारा एनटीएसई चरण २ की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों की सूची नीचे दी गयी है-

राज्य/यूटी

परीक्षा केंद्र/स्थान

अंडमान और निकोबार आइलैंड्स

केवी सं.२, रक्षा विहार, मिनी बे

आंध्र प्रदेश

केवी, गाँधी ग्राम पोस्ट, मल्कापुरम, विशाखापट्नम

अरुणाचल प्रदेश

केवी सं.२, ईटानगर, चिम्पू पोस्ट, अरुणाचल प्रदेश

असम

केवी सीआरपीएफ माइल अमेरिगोग, कामरूप, गुवाहाटी

बिहार

केवी सं.१, लोहिया नगर, हार्ट हॉस्पिटल के पास, कंकारबाघ, पटना

चंडीगढ़

केवी, एएसएफ हाई ग्राउंड्स, चंडीगढ़

छत्तीसगढ़

केवी सं.२, दीन दयाल उपाध्याय नगर, सेक्टर ४, रायपुर

दादरा और नगर हवेली

केवी, गवर्नमेंट हाई स्कूल कैंपस, सिलवासा

दिल्ली

केवी सं.३, रिंगरोड, सीमा सड़क भवन के पास

गोवा

केवी, आईएनएस मड़ोवी, पंजिम

गुजरात

केवी सं.१, पुलिस कमिश्नर ऑफिस के पास, शाही बाघ, अहमदाबाद

हरियाणा

केवी सं.१, एएफएस, सेक्टर १४, पुरानी दिल्ली रोड, गुरुग्राम

हिमाचल प्रदेश

केवी सं.१, धरमशाला कैंट, काँगड़ा

जम्मू और कश्मीर

केवी सं.१, गांधीनगर, जम्मू

झारखंड

केवी सीसीएल, राजेंद्र नगर, राँची

कर्नाटक

केवी, एएससी सेंटर, विक्टोरिया रोड, बैंगलोर, कर्नाटक

केरल

केवी सं.३, पोर्ट ट्रस्ट, विल्लिंगडन आइलैंड, कोची, एर्नाकुलम

लक्शाव्दीप

केवी, कवरत्ती

मध्य प्रदेश

केवी सं.१, सेंट्रल इंडिया फ्लौर मिल के सामने, होशंगाबाद रोड, भोपाल

महाराष्ट्र

केवी, भांडुप. एलबीएस मार्ग, कांजुरमार्ग वेस्ट

केवी, बीईजी, डेक्कन कॉलेज के पास, पुणे

मणिपुर

केवी सं.१, लम्फेल्पट, इम्फाल

मेघालय

केवी, हैप्पी वैली, शिल्लोंग

मिज़ोरम

केवी, प्रोजेक्ट पुष्पक ज़ेमबोक, ऐज़व्ल

नागालैंड

केवी, सीआरपीएफ कैंप, लेरी हिल, कोहिमा, नागालैंड

उड़ीसा 

केवी सं.१, यूनिट ९, राम मंदिर के पास, भुवनेश्वर Venue

पुडुचेरी

केवी, आईआईटी कैंपस, चेन्नई

पंजाब

केवी, एएसएफ हाई ग्राउंड्स, चंडीगढ़

राजस्थान

केवी सं.१, बजाज नगर, टोंक फाटक के सामने, जयपुर

सिक्किम

केवी, पोस्ट तादोंग, मिद्दिल, सियारी, गंगटोक

तमिल नाडु

केवी, आईआईटी कैंपस, चेन्नई

तेलंगाना

केवी सं.१, लैंगर हाउस, गोलकोंडा, हैदराबाद

त्रिपुरा

केवी (जीसी) सीआरपीएफ, अदारानी सलबगन, अगरतला

उत्तराखंड

केवी ओएनजीसी, कौलागढ़ रोड, देहरादून

पश्चिम बंगाल

केवी, बालीगंज, सर्कुलर रोड, कोलकाता

उत्तर प्रदेश

केवी, लखनऊ कैंट

केवी, न्यू कैंट, वीडी रोड, अल्लाहाबाद

 परीक्षा वाले दिन के दिशा निर्देश

यहाँ कुछ दिशा निर्देश हैं जिन्हें उम्मीदवारों को नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन वाले दिन पालन करना चाहिए:

  •       उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में अपना प्रवेश पत्र, पेंसिल, कलम और तस्वीर-पहचान पत्र ले जाने की ज़रुरत है|
  •       सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम ४५ मिनट पहले पहुँच जाना चाहिए|
  •       कोई भी उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने के १५ मिनट से ज्यादा देर से आयेगा उसे परीक्षा नहीं देनी दी जाएगी|
  •       परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं है|

एनटीएसई की तैयारी की जानकारी के लिए छात्र शिक्षा द्वारा प्रदान की गयी तैयारी टिप्स को देख सकते हैं|

एनटीएसई २०२० से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सवाल. क्या मैं कक्षा ९ में एनटीएसई २०२० की परीक्षा दे सकता हूँ?

जवाब. नहीं, जो छात्र सिर्फ कक्षा १० में पढ़ते हैं वहीँ एनटीएस की परीक्षा दे सकते हैं|

सवाल. मैं अपनी कक्षा १० की परीक्षा फिर से दे रहा हूँ| क्या मैं एनटीएसई के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

जवाब. नहीं, आप सिर्फ १०वीं कक्षा में पहले प्रयास के दौरान केवल एक बार ही एनटीएसई के लिए आवेदन कर सकते हैं|

सवाल. क्या मैं एनटीएसई चरण २ के लिए योग्य हो सकता हूँ अगर मैं एमएटी और एसएटी में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त कर लेता हूँ?

जवाब. आपको एनटीएसई के कुल कट ऑफ अंक प्राप्त करने होंगे जो राज्य द्वारा परिणाम के घोषणा के साथ जारी होते हैं| अगर आप एनटीएसई चरण १ के कट ऑफ अंक प्राप्त कर लेते हैं तो आपको आपका नाम योग्यता-क्रम सूची में मिलेगा| ४०% (३२% एससी/एसटी के लिए) का योग्यता कट ऑफ और राज्य द्वारा जारी कट ऑफ अलग होता है|

सवाल. क्या मुझे एनटीएसई चरण २ की परीक्षा के लिए फिर से आवेदन करने की ज़रुरत है?

जवाब. एनटीएसई आवेदन एक-चरण प्रक्रिया है| आप चरण २ के लिए तब ही योग्य होंगे अगर आप चरण १ की परीक्षा पास कर लेते हैं|

सवाल. एनटीएसई चरण २ के परिणाम कब जारी होंगे?

जवाब. एनटीएसई २०२० के चरण २ के परिणाम अगस्त में जारी होंगे|

 

About the Author
This is a collection of news and articles on various topics ranging from course selection to college selection tips, exam preparation strategy to course comparison and more. The topics are from various streams inclu Read Full Bio
Download Important Dates for Boards Exams

News & Updates

Latest NewsPopular News
qna

Student Forum

chatAnything you would want to ask experts?
Write here...