आरपीवीटी (RPVT) 2020: परीक्षा तिथि, आवेदन पत्र, पाठ्यक्रम, पैटर्न और परिणाम

Rajasthan Pre-Veterinary Test 2023 ( RPVT )

Updated on May 26, 2020 20:58 IST

आरपीवीटी 2020 प्रवेश पत्र  मई 13 को जारी किए गए थे।  आरपीवीटी 2020 के बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरे आलेख को पढ़ें।  

आरपीवीटी 2020 का आयोजन 9 अगस्त को होगा।  आरएजीयूवीएएस , आरपीवीटी 2020 के आधिकारिक प्रवेश की अधिसूचना 13 मार्च को जारी किया गया था आवेदन फॉर्म भी इसी सप्ताह से ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे।  बिना विलंब शुल्क के आरपीवीटी 2020 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून है  आरएजीयूवीएएस  उम्मीदवारों को आवेदनपत्र जमा करने के लिए अंतिम दिन के बाद विलम्ब शुल्क के साथ जमा करेगी।

आरपीवीटी 2020 आवेदन फॉर्म भरने के लिए, यहां क्लिक करें    नवीनतम  
Table of contents
  • आरपीवीटी 2020 क्या है ?
  • आरपीवीटी 2020 की योग्यता सीमा
  • कालेज जो आरपीवीटी 2020 को स्वीकार करते हों
  • आरपीवीटी 2020 प्रवेश प्रक्रिया/चुनाव प्रक्रिया
  • आरपीवीटी 2020 परीक्षा दिवस के दिशानिर्देश

आरपीवीटी 2020 क्या है ? 

राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट (आरपीवीटी) का आयोजन, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज ( आरएजीयूवीएएस), बीवीएससी और .एच.डिग्री कोर्सों में प्रवेश के लिए कराती है।   आरपीवीटीकी परीक्षा वर्ष में एक बार ऑफलाइन माध्यम से कराई जाती है। भारत के दूसरे प्रवेश परीक्षा से अलग  आरपीवीटी की परीक्षा सिर्फ वही उम्मीदवार दे सकते हैं जो राजस्थान के निवासी हैं। 

Explore popular BVSC colleges for you

Based on ,BVSC

Change

Varanasi
₹2.32 L
Bhubaneswar
₹85.00 K
Krishna
₹93.39 K
Mumbai
₹1.24 L

Want better recommendations?

There is a 90% more chance of getting best college recommendations by sharing preferences.
Your preferences-BVSCEdit
Andhra Pradesh - Other
₹46.70 K
Pondicherry
₹1.65 L
Hisar
₹1.12 L
Palampur
₹2.12 L
Confused about which college or exam to opt for?assitentRcpRhsImage
  • Chat with our counselor
  • Get your personalised list of colleges & exams matching your preferences
View allCollections

Highlights

मुख्य बातें 

Name of the examination

परीक्षा का नाम 

Rajasthan Pre-Veterinary Test

राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट 

Commonly known as

आम तौर पर इसे जाना जाता है

RPVT

आरपीवीटी 

Competent authority

परीक्षा लेने वाली संस्था 

Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences (RAJUVAS)

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज ( आरएजीयूवीएएस),  

Mode of the examination

परीक्षा का माध्यम 

Offline

ऑफलाइन 

Level of the examination

परीक्षा का स्तर 

Undergraduate

अंडरग्रेजुएट 

Frequency

अंतराल 

Once a year

वर्ष में एक बार 

Courses offered

प्रस्तावित कोर्स 

B.V.Sc & A.H degree

   बीवीएससी और ऐ.एच.डिग्री   

Number of attempts

प्रयासों के संख्या 

Any

कोई भी 

Number of test centres

परीक्षा केंद्रों की संख्या 

Bikaner and Jaipur

बीकानेर और जयपुर 

आरपीवीटी 2020 की योग्यता सीमा  

उम्र सीमा 

  • न्यूनतम : उम्मीदवार को 31 दिसंबर 2020 को या उससे पहले 17 वर्ष की आयु प्राप्त करनी चाहिए।
  • अधिकतम : उम्मीदवार की उम्र 31 दिसंबर,2020 तक 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। फिलहाल जो उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी के है वह  आरपीवीटी 2020 के लिए 30 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं।

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 

  • उम्मीदवार को सीनियर सेकंडरी /इंडियन स्कूल सेर्टिफिकेट परीक्षा /इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिकी,रसायन,जीव विज्ञान / बायो केमिस्ट्री और अंग्रेजी की पढाई मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार को इन विषयों में स्वतंत्र रूप से थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में उत्तीर्ण होना चाहिए।  
  • जो उम्मीदवार 2019  सीनियर सेकंडरी /इंडियन स्कूल सेर्टिफिकेट परीक्षा /इंटरमीडिएट परीक्षा की परीक्षा दे रहे हैं वह भी आरपीवीटी 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंकों की आवश्यकता 

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 50%अंक प्राप्त करना चाहिए 
  • जो उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी के हैं उनको 4.75 % अंक की जरूरत होती है 

आवासीय 

उम्मीदवार को भारतीय नागरिक और राजस्थान का निवासी होना चाहिए। जिन लोगों के पास राजस्थान का निवासी प्रमाणपत्र नहीं है वह  आरपीवीटी 2020 में आवेदन नहीं कर सकते। 

शारीरिक विकलांगता 

वेटरनरी-डिग्री कोर्स ( बीवीएससी और .एच.) के न्यूनतम मानदंड नियम-2016, के अनुसार उम्मीदवार जो निम्न प्रकार की विकलांगता के शिकार हैं  आरपीवीटी 2020 के लिए आवेदन नहीं कर सकते। 

  • जिनकी विकलांगता पूरे शरीर सीने /पैर की 50 प्रतिशत से अधिक है 
  • जिनकी विकलांगता 50 प्रतिशत से अधिक है 
  • ऊपरी हिस्से के विकलांगता 
  • नेत्रहीन और बधिर उम्मीदवारों के लिए 
  • उम्मीदवार जिनकी बीमारी विकासशील है जैसे म्योपथासिस आदि 
  • ऐसी विकलांगता जो वेटेरिनरियन के कर्तव्य के आड़े आती हों 

कालेज जो आरपीवीटी 2020 को स्वीकार करते हों   

यूनिवर्सिटी कांस्टीट्यूशन वेटरनरी कॉलेज

Explore more Medicine & Health Sciences exams with upcoming dates

SAT Registration Deadline for ...

30 Nov '25

FMGE 2025 Registration Decembe...

14 Nov '25 - 4 Dec '25

NEET 2026 Notification

31 Dec '25

KALSEE 2026 Application Form S...

1 Jan '26

NTA UGC NET December 2025 Exam Date

31 Dec '25 - 7 Jan '26

CT SET 2026 Application Form

28 Feb '26

AIIMS BSc Paramedical Registra...

23 Mar '26 - 24 Apr '26

  • कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस ,बीकानेर 
  • कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस ,नवनिया,वल्लभनगर ,उदयपुर 
  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ वेटरनरी एजुकेशन एन्ड रिसर्च ,जयपुर 

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध प्राइवेट वेटरनरी कॉलेज 

  • अरावली वेटरनरी कॉलेज , सीकर 
  • महात्मा ज्योतिबा फुले कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज,चोमू,जयपुर 
  • अपोलो कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी मेडिसिन ,जयपुर 

आरपीवीटी 2020 प्रवेश प्रक्रिया/चुनाव प्रक्रिया  

आरपीवीटी 2020 प्रवेश की प्रक्रिया परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरने से शुरू हो जाती है।  आरपीवीटी 2020 आवेदनपत्र को भरकर डेडलाइन के पूर्व  ऑनलाइन सबमिट करें। जो उम्मीदवार आवेदन समय के साथ करते हैं उन्हें  आरपीवीटी प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। इसे रेजिस्टर्ड अकाउंट से लॉगिन करके ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। 

उसके बाद उम्मीदवार को ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ेगा।  आरपीवीटी 2020 के परीक्षा परिणाम उन उम्मीदवारों के लिए जारी होंगे जिन्होंने परीक्षा दी है। जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है उन्हें  आरपीवीटी की काउंसिलिंग के लिए बुलाया जायेगा।     

आरपीवीटी 2020 परीक्षा दिवस के दिशानिर्देश 

  • परीक्षा शुरू होने के 1घंटा 30 मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष खुलेगा 
  • परीक्षा कक्ष में प्रवेश परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पूर्व बंद हो जायेगा 
  • परीक्षा के समाप्ति के पूर्व उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी 

परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को निम्नलिखित चीजें लानी जरूरी हैं :

  • आरपीवीटी 2020 प्रवेश पत्र 
  • प्रोफार्मा अटैचमेंट 
  • पोस्टकार्ड आकार के फोटो (4" X 6")
  • मूल फोटो पहचानपत्र( पैन कार्ड  /ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/आधार कार्ड 

निषेध वस्तुएं :

  • स्टेशनरी के सामान जैसे लिखित सामिग्री (प्रिंट/लिखित),कागज़ के टुकड़े,किताबें,नोटपैड,ज्योमेट्री/पेन्सिल बॉक्स ,प्लास्टिक पाउच,कैलकुलेटर,पेन ,स्केल,रबड़,लाग टेबल , इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि 
  • संचार के उपकरण जैसे मोबाइल फोन,ब्लूटूथ,इयरफोन,माइक्रोफोन , पेजर,हेल्थ बैंड/लैपटॉप/या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि 
  • वॉलेट ,गूगल्स ,हैंडबैग्स,बेल्ट,कैप आदि
  • किसी प्रकार धातु की सामिग्री 
  • खुली या बंद खाने-पीने की वस्तुएं , पानी की बोतलें ,चाय ,कॉफी ,कोल्ड ड्रिंक या स्नैक आदि। 
  •  

  आरपीवीटी 2020 का ड्रेस कोड  

  • आधी आस्तीन के हलके और साधारण वस्त्र सलवार/पैंट के साथ 
  • स्लिपर्स,सैंडल कम हील वाले  

किसकी अनुमति नहीं ?

  • बड़े बटन वाले कपडे। ब्रोच/बैज, फूल, आदि 
  • लम्बी आस्तीन वाले कपड़ों की अनुमति नहीं 
  • जूते, स्नीकर्स,बूट,ऊँची हील, आदि 
  • सभी प्रकार के जेवर जैसेअंगूठी, नथुनी ,चेन/नेक्लेस, कर्णफूल,बैज, ब्रोच, मंगलसूत्र आदि।  

 

About the Author
This is a collection of news and articles on various topics ranging from course selection to college selection tips, exam preparation strategy to course comparison and more. The topics are from various streams inclu Read Full Bio
Download Important Dates for Medicine & Health Sciences Exams

Explore Other Exams

Oct '25

JCECE Counselling Downloading ...

Oct '25

JCECE Counselling Seat Allotme...

Dec '25

NEET 2026 Notification

16 Nov '25 -

20 Nov '25

NEET 2025 Counselling Online S...

Jun '20

AIIMS MBBS 2020 Results

May '20

AIIMS MBBS 2020 Exam

Jan '26

OJEE 2026 registrations

Mar '26

OJEE 2026: Last date of fee pa...

14 Nov '25 -

14 Dec '25

PU CET (UG) 2026 Application F...

16 Dec '25

PU CET (UG) 2026 Registration ...

31 Dec '25 -

7 Jan '26

NTA UGC NET December 2025 Exam...

Jan '26

NTA CMAT 2026 Exam Date

The list of exams are recommended based on what other exams do the students in your area show interest in
qna

Student Forum

chatAnything you would want to ask experts?
Write here...